120 Views

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है ‘द केरला स्टोरी’, किया रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन

मुंबई, 16 मई। ‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन चुकी है।फिल्म ने 10वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है। ये फिल्म पहले ही 100 करोड़ के कल्ब में भी शामिल हो चुकी है।
अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी। फिल्म को लेकर कई पॉलिटिकल पार्टी ने आपत्ति जताई थी और यहां तक कि इसके बैन की मांग भी की गई थी। हालांकि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे पहले दिन से ही ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसी के साथ फिल्म टिकट खिड़की पर जमकर कलेक्शन भी कर रही है। पहले वीकेंड में धमाल मचाने के बाद अब दूसरे वीकेंड पर भी ‘द केरला स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है।
‘द केरला स्टोरी’ की ओपनिंग ठीक-ठाक रही थी। इसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो रफ्तार पकड़ी की अब ये आगे बढ़ती ही जा रही है। आलम ये है कि फिल्म को सिनेमाघरों में जमकर ऑडियंस मिल रही है इसी के साथ ‘द केरला स्टोरी’ के कलेक्शन में भी हर दिन इजाफा हो रहा है। वहीं अब फिल्म के दूसरे रविवार या रिलीज के 10वें दिन की कमाई के आंकड़े भी आ चुके हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की 10वें दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। इसके मुताबिक दूसरे संडे यानी 10वें दिन ‘द केरला स्टोरी’ की कमाई में उछाल आया और इसने 23.75 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया। इसी के साथ ‘द केरला स्टोरी’ की कुल कमाई अब 136.74 करोड़ रुपये हो गई है। तमाम विवादों से घिरी ‘द केरला स्टोरी’ को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 9 दिन के भीतर ही 100 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा भी पार कर लिया है। इसी के साथ ये फिल्म साल 2023 की चौथी शतक लगाने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले पठान, तू झूठी मैं मक्कार और किसी का भाई किसी की जान 100 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली फिल्में रही हैं।

Scroll to Top