95 Views
The Indian team made the Kangaroos drink water, beat them by an innings and 132 runs

भारतीय टीम ने पिलाया कंगारुओं को पानी, पारी और १३२ रनों से दी मात

नागपुर,११ फरवरी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच तीसरे ही दिन पारी और १३२ रनों से अपने नाम कर लिया। पहली पारी में १७७ रन बनाने वाली कंगारू टीम दूसरी पारी में मात्र ९१ रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलियन टीम तीसरे दिन एक ही सेशन में ऑलआउट हो गई। लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया ३२.३ ओवर तक बैटिंग कर सका और ९१ रन के स्कोर पर अपने सभी १० विकेट गंवा दिए। अश्विन ने ५, जडेजा और शमी ने २-२ जबकि अक्षर ने एक विकेट लिये। यह टेस्ट में आस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। १९८१ में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की टीम ८१ रनों पर भारत के खिलाफ आउट हो गई थी।
भारत ने अपनी पहली पारी में ४०० रन बनाए थे। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन इस मैच के हीरो रहे। जडेजा ने सात विकेट लिए और ७० रन बनाए। वहीं, अश्विन ने २३ रन बनाने के साथ आठ विकेट झटके। रविंद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरे मैच में कोई खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं लगा सका। हालांकि, गेंदबाजों में टॉड मर्फी ने अपने डेब्यू मैच में सात विकेट लेकर शानदार शुरुआत जरूर की है। इस जीत के साथ ही भारत ने ४ मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में १-० की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है।

Scroll to Top