नई दिल्ली,११ अगस्त। प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के अमेरिका में छिपकर बैठे आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने १५ अगस्त के पास आते ही नई चालें चलना शुरू कर दिया है। पन्नू ने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिका से दिल्ली आ रहे कांग्रेसमैन रो खन्ना और मिशेल वॉट्स को खत लिखा है।
साथ ही पन्नू पंजाब के युवाओं को राजनीतिक शरण का झांसा देकर उन्हें बरगलाने की तैयारी में है।
जारी किए गए वीडियो में आतंकी पन्नू बता रहा है कि उसने यूएस कांग्रेसमैन रो खन्ना व मिशेल वॉट्स को खत लिखा है, जिसमें इनसे मांग की है कि भारत पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करें कि वे खालिस्तान की आवाज को दबाना क्यों चाहते हैं।
भड़काऊ वीडियो में पन्नू पंजाब के युवाओं को १.२५ लाख डॉलर देने की बात कर रहा है और उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले पर पहुंच खालिस्तानी झंडा फहराने की बात कर रहा है। इसके साथ ही युवाओं को दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर भी खालिस्तानी झंडे लगाने को उकसा रहा है।
आतंकी पन्नू युवाओं को राजनीतिक शरण देने का झूठ भी बोल रहा है। पन्नू का कहना है कि अगर भारत सरकार उन पर मामला दर्ज करती है तो वे अमेरिका, यूके, कैनेडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे शहरों में राजनीतिक शरण पाने के लिए यह पहला कदम होगा, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है।
अगर नौजवान इस आतंकी पन्नू के बहकावे में आ जाते हैं तो उनका भविष्य कानूनी प्रक्रियाओं में फंस जाएगा। विदेश जाना तो दूर, देश से बाहर जाना भी उनके लिए मुश्किल हो जाएगा। साथ ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ जाने के कारण उनका वर्तमान और भविष्य भी समाप्त हो जाएगा।
