LIVE TV
लंदन,०१ सितंबर। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारतीय मूल की क्लेयर कॉटिन्हो को देश का ऊर्जा मंत्री नियुक्त किया है। क्लेयर कॉटिन्हो को पीएम सुनक का करीबी सहयोगी माना जाता है। कॉटिन्हो निवर्तमान ऊर्जा मंत्री ग्रांट शाप्स का स्थान लेंगी।