मॉरीशस से अडानी ग्रुप को क्लीन चिट, सारी डील नियम के तहत हुई
नई दिल्ली, १४ फरवरी। मॉरीशस के फाइनेंशियल सर्विस कमीशन ने अडानी ग्रुप को बड़ी राहत दी है, उसने अडानी ग्रुप से जुड़ी ३८ कंपनियों और ११ फंड में माना कि उसे किसी भी नियम कानून का उल्लघंन नहीं मिला है।