एयर इंडिया की अबू धाबी-कालीकट फ्लाइट में लगी आग, १८४ यात्री थे सवार
अबू धाबी ०३ फरवरी। संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी से केरल के कालीकट एयरपोर्ट आने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट एक्स३४८ के इंजन में तकनीकी खराबी आई, जिसके बाद विमान के लेफ्ट इंजन में आग की लपटें उठने लगीं।