क्यूबेक पुलिस ने ३डी प्रिंटेड हथियारों को लेकर की छापेमारी, चार सौ से अधिक हथियार जब्त, ४५ लोग गिरफ़्तार
क्यूबेक,२२ जून। क्यूबेक स्थित एक एंटी-गन यूनिट का कहना है कि आठ प्रांतों में ३डी-प्रिंटेड या “घोस्ट” गन के निर्माताओं को निशाना बनाकर की गई छापेमारी में ४५ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और ४४० बंदूकें जब्त की गई