कंगाल पाकिस्तान में हॉकी कोच को नहीं मिला वेतन, पद से दिया इस्तीफा
कराची,२१ मई। पाकिस्तान में बिगड़ते आर्थिक हालात में खेलों को भी संकट में डालना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के हॉकी कोच सिगफ्रीड एकमैन ने १२ महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।