टोरंटो -१३ फरवरी २०२३ /चीनी जासूसी गुब्बारे के गिराए जाने के बाद से लगातार चौथी बार संदिग्ध वस्तुएं अमेरिकी और कनाडाई हवाई क्षेत्रों में देखी जा रही हैं।ऐसे ही एक संदिग्ध वस्तु ओंटारियो में देखी गई, अमेरिका और कनाडा ने संयुक्त कार्यवाही कर उसे मार गिराया।
संयुक्त अमेरिकी कनाडाई हवाई निगरानी कर रहे उत्तरी अमेरिकी एयरस्पेस डिफेंस कमांड ने बताया कि ओंटारियो में मिशिगन झील के हवाई क्षेत्र में एक संदिग्ध अज्ञात वस्तु दिखाई दी। वस्तु देखे जाने के बाद नागरिक विमानों की सुरक्षा के लिए हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया और अमेरिकी वायुसेना व नेशनल गार्ड के पायलटों ने संयुक्त कार्यवाही में उसे निशाना बनाकर गिरा दिया। गौरतलब है कि चीनी जासूसी गुब्बारे के मार गिराए जाने के बाद एक सप्ताह के अंदर यह चौथी बार है कि संदिग्ध वस्तुएं अमेरिकी व कनाडाई सीमा पर देखी जा रही हैं, जिन्हें अमेरिका की वायुसेना ने जवाबी कार्यवाही करते हुए मार गिराया गया है।
