115 Views

कांतारा २ में नजर आएंगे सुपरस्टार रजनीकांत?

मुंबई,१४ मार्च। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक सुपरहिट फिल्म कांतारा के प्रीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं।
ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी कन्नड़ फिल्म कांतारा ने दुनियाभर में सफलता का परचम लहराया। ऋषभ शेट्टी ने फिल्म कांतारा का निर्देशन करने के साथ ही उसमें अभिनय भी किया था। होम्बले फिल्म के बैनर तले बनी कांतारा ने वर्ल्डवाइड ४५० करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म को मिल रहे प्यार और फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के प्रीक्वल की घोषणा की है।
ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में कांतारा के प्रीक्वल का अनाउंसमेंट किया था। कहा जा रहा है कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रजनीकांत भी नजर आ सकते हैं। हाल ही में ऋषभ से कांतारा २ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा हम स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही ऋषभ ने फैंस से वादा किया कि प्रीक्वल में ऑडियंस को बहुत बड़ा सरप्राइज देखने को मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि इस बार फिल्म का जॉनर भी पिछले पार्ट से अलग होगा। बता दें, यह फिल्म अगले साल अप्रैल में आ सकती है।

Scroll to Top