72 Views

अमेरिकी विदेश मंत्री के यूक्रेन दौरे से बौखलाये रूस ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी, १७ लोगों की मौत

कीव,०८ सितंबर। अमेरिकी विदेश मंत्री के यूक्रेन दौरे से बौखलाये रूस ने बुधवार को पूर्वी यूक्रेन के कोस्टियानटिनिव्का शहर पर हमला किया। इस हमले में १७ लोगों की मौत हो गई।
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इस हमले में १७ लोग मारे गए हैं। जान गंवाने वाले लोगों में बच्चे भी शामिल हैं। राष्ट्रपति ने बताया कि रूसी हमले की वजह से शहर में कई लोग घायल भी हुए हैं।
यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल ने कहा है कि ये कई महीनों में किया गया, सबसे खतरनाक हमला है। उन्होंने हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। प्रधानमंत्री ने बताया कि घटनास्थल पर राहत-बचाव का काम जारी है। हमले की वजह आग लग गई थी, जिसे बुझा दिया गया है। उन्होंने रूस के सैनिकों की तुलना आतंकवादियों से करते हुए कहा है कि इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।
आपको बता दें कि रूस की तरफ से ये हमला ऐसे समय पर किया गया है, जब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कीव पहुंचे हुए हैं। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे ब्लिंकन यूक्रेन को २०० मिलियन डॉलर की सहायता का ऐलान कर सकते हैं।

Scroll to Top