ओटावा, २० सितंबरः जस्टिन ट्रुडो के सनसनीखेज बयान के बाद कैनेडा और भारत के रिश्ते लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। दोनों देश एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित भी कर चुके हैं। इस बीच कैनेडा और भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
पहले जानते हैं कि भारत सरकार ने क्या कहा है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में, कैनेडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित हेट क्राइम्स और आपराधिक हिंसा को देखते हुए, वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और यात्रा करने की सोच रहे लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है।
साथ ही एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि हाल के दिनों में विशेष तौर पर राजनयिकों को मिल रही धमकियों के अलावा कैनेडा में रह रहे भारतीय समुदाय के ऐसे लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं।
कैनेडा में बिगड़ते हुए सुरक्षा माहौल को देखते हुए, खासतौर पर भारतीय छात्रों को अत्यधिक सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी गयी है। इसके साथ ही कैनेडा में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों से ओटावा उच्चायोग या टोरंटो और वैंकूवर के काउंसलेट्स(वाणिज्य दूतावासों) की संबंधित वेबसाइट या मदद MADAD पोर्टल ( madad.gov.in) के जरिए पंजीकरण करने की अपील की गयी है। ताकि किसी भी आपात या अप्रिय घटना की स्थिति में हाई कमीशन और काउंसलेट्स कैनेडा में मौजूद इंडियन्स के साथ बेहतर ढंग से जुड़कर उनकी मदद कर सकें।
कैनेडा की एडवाइजरी—
इससे पहले कैनेडा सरकार ने १९ सितंबर को भारत को लेकर ट्रेवल एडवाइजरी अपडेट की थी। जिसमें अपने नागरिकों से जम्मू-कश्मीर की यात्रा न करने का आग्रह किया गया। एडवाइजरी के मुताबिक वहां की डांवाडोल सुरक्षा स्थिति के कारण कैनेडियन्स की जान को खतरा हो सकता है। ऐसे में उच्च स्तरीय सावधानी बरतने की अपील की गयी है। क्योंकि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद व तनाव मौजूद है, साथ ही अपहरण की घटनाएं भी होती हैं। हालांकि इसमें केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को शामिल नहीं किया गया है।
यहां बता दें कि कैनेडा में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं। ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग की वेबसाइट के मुताबिक कैनेडा में लगभग ७ लाख एनआरआई रहते हैं, जबकि छात्रों की संख्या २ लाख ३० हजार है। ऐसे में गर्त में जा रहे रिश्तों का सीधा असर तमाम लोगों, विशेषकर बिजनेस करने वालों और छात्रों पर पड़ने की आशंका है।…….
235 Views