120 Views
Siraj, Shubman ICC Player of the Month

सिराज, शुभमन महीने के सर्वश्रेष्ठ आईसीसी खिलाड़ी

दुबई, ०८ फरवरी। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार के लिये नामांकन मिला है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पुरस्कार की दौड़ में तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक इस साल में विभिन्न प्रारूपों में तीन शतक और दो अर्धशतक लगा दिये हैं। गिल ने पिछले महीने सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया जबकि सिराज ने जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में नयी गेंद के साथ वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी की है।
गिल ने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ पहला टी२० खेला जिसमें सात रन ही बना सके लेकिन तीसरे मैच में ४६ रन बनाये। इसके बाद तीन वनडे में ७०, २१ और ११६ रन बनाये। न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले वनडे में उन्होंने १४९ गेंद में २०८ रन की पारी खेली जबकि दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज २८ के पार नहीं जा सका था। वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जडऩे वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए।
दूसरी ओर सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में सात ओवर में ३० रन देकर दो विकेट लिये। इसके बाद अगले दो मैचों में क्रमश: तीन और चार विकेट चटकाये। न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में उन्होंने चार विकेट लिये और दूसरे मैच में छह ओवर में महज दस रन देकर एक विकेट लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top