रायबरेली,२९ मार्च। जनपद में बछरावां कस्बे के रामपुर मजरे शेखपुर समोधा गांव में श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। गांव में बैंड बाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां कथा व्यास बलराम गोस्वामी शास्त्री ‘ कृष्ण जी ‘ ने भागवत की पूजा अर्चना की और पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई। इस मौके पर कथा व्यास कृष्ण जी ने अपने प्रवचनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है। इसको सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि नारद जी ने भक्ति देवी के कष्ट की निवृत्ति के लिए श्रीमद् भागवत कथा का साप्ताहिक अनुष्ठान किया था। जहां संतकुमारों ने भागवत का प्रवचन करते हुए नारद के मन का संशय दूर किया। कथा व्यास ने कहा कि भगवत श्रवण से जीव के सभी पाप कर्म मिट जाते हैं। अंत में सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण किया गया।
यजमान रामललि शुक्ला , रामेश्वर नाथ , गंगोत्री प्रसाद , अवधेश कुमार ने बताया की कथा चार अप्रैल तक चलेगी। उन्होंने आए हुए श्रद्धालुओ का आभार भी जताया।
मौके पर कार्यक्रम आयोजक पंकज शुक्ला , ईश्वर दत्त शुक्ला , आशुतोष , आकाश , आलोक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
