भुवनेश्वर, २१ जून। भारत के शीर्ष गोला फेंक एथलीट तेजिंदर पाल तूर ने राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप के अंतिम दिन २१.७७ मीटर के थ्रो से अपना एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया।
पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे तूर का एशियाई रिकॉर्ड २१.४९ मीटर का था जो उन्होंने २०२१ में पटियाला में बनाया था। इस २८ साल के एथलीट ने कलिंग स्टेडियम में तीसरे थ्रो में २१.७७ मीटर दूर गोला फेंका जो इस सत्र में विश्व में नौंवा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
विश्व चैम्पियनशिप का क्वालीफाइंग मानक २१.४० मीटर का है। वह एशियाई खेलों के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं जिसका क्वालीफाइंग मानक १९ मीटर का है।
