139 Views

प्रवासियों को ले जा रहा जहाज समुद्र में डूबा, ७८ लोगों की मौत, १०४ को बचाया गया

एथेंस, १६ जून। यूनान के पेलोपोनिसे में प्रवासियों को लेकर जा रहे जहाज डूबने से कम से कम ७८ लोगों की मौत हो गयी, जबकि १०४ लोगों को बचा लिया गया है। यूनान की मीडिया ने यह जानकारी दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना भूमध्य सागर में सबसे घातक प्रवासी जलपोतों के दुर्घटनाग्रस्त होने में से एक है।
इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन ने कहा कि जहाज में कम से कम ४०० प्रवासी सवार थे, जबकि जीवित बचे लोगों का अनुमान है कि इसमें ७०० प्रवासी सवार थे। बचाए गए प्रवासियों को कथित तौर पर पेलोपोनिसे के दक्षिणी भाग में स्थित कलामाता के बंदरगाह पर भेजा गया है। बचाए गए लोगों से मिलने के लिए यूनान की राष्ट्रपति कतेरीना सकेलोपोलू ने कलामाता पहुंचीं।
बाद में दिन में यूनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री इओनिस सरमास ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। आधिकारिक बयान में कहा गया, प्रधानमंत्री ने यूनान के पश्चिम में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में आज के दुखद जलपोत दुर्घटना के पीड़ितों के लिए शनिवार १७ जून रात ९ बजे तक तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

Scroll to Top