151 Views
Shilpa Shinde is making a comeback on the small screen with the show Maddam Sir

शिल्पा शिंदे शो मैडम सर से कर रहीं छोटे पर्दे पर वापसी

मुंबई,१८ जनवरी। पॉपुलर कॉमेडी शो भाभीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर देशभर में मशहूर हुईं अभिनेत्री शिल्पा शिंदे करीब सात साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है। वह जल्द ही सब टीवी के कॉमेडी शो मैडम सर में दिखेंगी। इसमें वह एक पुलिस ऑफिसर एसीपी नैना माथुर का किरदार निभाती नजर आएंगी। शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इस खबर की पुष्टि की है।
शिल्पा ने इंस्टा पोस्ट में लिखा, मैं मैडम सर में एसीपी नैना माथुर का किरदार निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को मेरा यह रोल बेहद पसंद आएगा। आप सभी का मनोरंजन करने के लिए मैं अच्छा प्रर्दशन करूंगी। बता दें, साल १९९९ में शिल्पा ने टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें बड़ी पहचान भाभीजी घर पर हैं से मिली। वह बिग बॉस ११ की विजेता भी रह चुकी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top