234 Views

श्रीलंका पर ३०२ रनों की विशाल जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में, शमी बने मैच के हीरो

मुंबई,०३ नवंबर। विश्व कप २०२३ में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का अजेय सफर जारी है। गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये मुकाबले में भारतीय टीम ने ३०२ रनों से जीतकर इतिहास रच दिया। साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम भी बन गई है। इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने ५ ओवर में १८ रन देकर ५ विकेट झटके।
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप २०२३ के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है ।भारत ने मुंबई में हुए मुकाबले में श्रीलंका को ३०२ रन के बड़े अंतर से हराया। ये भारत की टूर्नामेंट में लगातार ७वीं जीत थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली के अर्धशतक के बाद श्रेयस अय्यर की ताबडतोड़ बल्लेबाजी से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट पर ३५७ रन बनाए। भारत की पेस बॉलिंग के खिलाफ शुरुआत में ही श्रीलंका ने हथियार डाल दिए। उनकी पारी मात्र ५५ रनों पर सिमट गई। यह वर्ल्ड कप इतिहास में श्रीलंका सबसे छोटा स्कोर है। यह वर्ल्ड कप में किसी टेस्ट प्लेइंग देश का भी सबसे छोटा स्कोर है। इस हार के बाद श्रीलंका के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।
वहीं, टूर्नामेंट में शुक्रवार को अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच अहम मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा। अफगानिस्तान की नजर इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने पर होगी।

Scroll to Top