84 Views

शैतान का ट्रेलर रिलीज; दिखी अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की शानदार तिगड़ी

मुंबई। हिंदी और दक्षिण भारतीय सिनेमा अब मिलकर शानदार प्रोजेक्ट देने की तैयारी में हैं. हिंदी सिनेमा के एक्शन हीरो अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है. फिल्म का नाम शैतान है जिसमें दक्षिण भारतीय स्टार आर माधवन भी अहम रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा बड़ी खबर ये है कि इस फिल्म से दक्षिण भारतीय फिल्मों की प्रसिद्ध एक्ट्रेस ज्योतिका बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. फिलहाल, शैतान का फर्स्ट-लुक पोस्टर २४ जनवरी आउट हुआ था. अब विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म टीजऱ आज यानी २५ जनवरी को रिलीज़ हो गया है. ऐसे में दर्शकों को फिल्म की कहानी और बैकग्राउंड के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
शैतान के फर्स्ट लुक पोस्टर में तीनों कलाकार अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका काफी दमदार लग रहे हैं. पोस्टर और नाम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सुपरनैचुरल मुद्दे पर आधारित हो सकती है. फिल्म ८ मार्च, २०२४ को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. विकास बहल की इस फिल्म की कहानी सुपरनैचुरल थ्रिलर होने वाली है. साथ ही लंबे गैप के बाद हिंदी सिनेमा में ज्योतिका अपनी वापसी कर रही हैं. एक्ट्रेस ने १९९७ में प्रियदर्शन की फिल्म डोली सजा के रखना से बलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा शैतान से यंग एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
फिल्म जियो स्टूडियोज, अजय देवगन एफफिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल के बैनर में बनी है. फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक हैं. अजय फिलहाल रेड २ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में रितेश देशमुख खलनायक की भूमिका में हैं. इसके अलावा वो कॉप यूनिवर्स सिंघम अगेन में भी नजर आएंगे जो २०२४ में रिलीज होगी.

Scroll to Top