103 Views

शाहबाज शरीफ चुने गए पाकिस्तान के २४वें प्रधानमंत्री

इस्लामाबाद । शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के २४वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। शरीफ को नेशनल असेंबली में २०१ सांसदों का साथ मिला। समर्थक उम्मीदवार उमर अयूब के लिए ९२ सांसदों ने वोट किया। नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने नतीजों की घोषणा की। शाहबाज कुछ ही देर में संसद को संबोधित करेंगे।
शहबाज़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार थे। पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज (७२) पाकिस्तान के तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (७४) के छोटे भाई हैं। सभी को हैरत में डालते हुए नवाज शरीफ ने गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया था। बता दें, नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद का चुनाव न लडऩे का फैसला किया है क्योंकि उनकी पार्टी पीएमएल-एन को अपने दम पर सरकार बनाने के लिए आठ फरवरी को हुए चुनाव में पर्याप्त सीटें नहीं मिली हैं।

Scroll to Top