लंदन,०२ जून। सेविया ने फाइनल में रोमा को पेनाल्टी शूटआउट में ४-१ से हराकर १७ साल में सातवीं बार यूरोपा लीग का खिताब जीत लिया। इसके साथ ही उसने तीन साल बाद इस ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफलता हासिल की।
सेविया सातवीं बार लीग के फाइनल में पहुंचा था और सभी में उसने जीत दर्ज की है। वहीं, रोमा १९९१ के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था। उसे दूसरी बार भी हार का सामना करना पड़ा।
मैच में निर्धारित समय तक सेविया के खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर पाए बल्कि रोमा की गलती के कारण सेविया को मैच में खाता खुला। पाउलो देबाला ने ३५वें मिनट में गोल दागकर रोमा को मैच में १-० की बढ़त दिलाई। लेकिन रोमा के जिआनलुका मानसिनी ने ५५वें मिनट में आत्मघाती गोल (ओन गोल) कर बैठे जिससे मैच १-१ से बराबर हो गया। इसके बाद निर्धारित समय तक मुकाबला १-१ से बराबर रहा। फिर अतिरिक्त समय में भी गोल नहीं हुए और फिर पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जहां सेविया ने जीत दर्ज की।
138 Views