144 Views

अबुधाबी टी१० लीग का सातवां सत्र २८ नवंबर से

अबुधाबी, ०७ मार्च। अबुधाबी टी१० लीग का सातवां सत्र यहां २८ नवंबर से नौ दिसंबर के बीच शेख जायेद स्टेडियम पर खेला जायेगा ।
पिछले साल डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता था ।
अबुधाबी क्रिकेट एंड स्पोटर्स हब के सीईओ मैट बाउचर ने यहां जारी एक बयान में कहा , पिछले सत्र में बेहतरीन खिलाडिय़ों ने भाग लिया और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिये यह काफी रोमांचक टूर्नामेंट रहा । हम आगे भी विश्व क्रिकेट को शानदार क्रिकेट की सौगात देते रहेंगे ।
टी१० लीग के अध्यक्ष शाजी उल मुल्क ने कहा , पिछले साल अबुधाबी टी१० क्रिकेट और मनोरंजन का अच्छा मिश्रण हा । इसमें अमेरिका की दो नयी टीमों ने भाग लिया और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोच और खिलाड़ी इसका हिस्सा रहे । अगला सत्र भी ऐसा ही शानदार रहने की उम्मीद है ।

Scroll to Top