150 Views

मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने को आयोजित की जायेगी ‘साड़ी: वॉक-ए-थॉन’ प्रतियोगिता

टोरंटो,२८ जून। कैनेडियन एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स, एजुकेशन्स एंड कल्चर CASEC) के सहयोग से भारत का महावाणिज्य दूतावास मार्खम शहर में मुंबई ड्राइव से नई दिल्ली ड्राइव तक ४.५ किलोमीटर एक प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। साड़ी * वॉक-ए-थॉन नामक इस प्रतियोगिता को सभी के लिए खुला रखा गया है। इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है।मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन में कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है यह हम सभी जानते है तो आइए अपनी पारंपरिक भारतीय पोशाक साड़ी पर गर्व के साथ और मार्खम फूड बैंक का समर्थन करने के लिए इस प्रतियोगिता में शामिल हों । इस प्रतियोगिता का आयोजन रविवार २ जुलाई २०२३ को शाम ४:०० बजे फ़ेदरस्टोन पार्क, मार्खम (हाईग्लेन और मिडिलफ़ील्ड) में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क होगी। किंतु यदि कोई व्यक्ति मार्खम फूड बैंक के लिए दान करना चाहता है तो भुगतान स्वीकार किए जाएंगे ।आयोजकों का कहना है कि सभी का साथ हमे मानसिक रोगों से मुक्ति दिलाने में मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में आयोजन स्थल पर पहुंचकर प्रतियोगिता में भाग लेने अथवा प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाने का आग्रह किया है।

Scroll to Top