90 Views

संजय दत्त बने राम पोथिनेनी की डबल आईस्मार्ट का हिस्सा, जारी हुआ पहला लुक

चेन्नई,०१ अगस्त। दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर सितारे राम पोथिनेनी इन दिनों अपनी फिल्म डबल आईस्मार्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह २०१९ में आई फिल्म आईस्मार्ट शंकर का सीक्वल है, जिसकी शूटिंग हाल ही में मुंबई में शुरू हुई है। अब संजय दत्त भी पुरी जगन्नाध के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। दत्त के जन्मदिन के मौके पर फिल्म से उनका लुक साझा कर इसका ऐलान किया गया है।
संजय ने ट्विटर पर फिल्म डबल आईस्मार्ट से अपने लुक को साझा करते हुए निर्देशक पुरी और अभिनेता राम के साथ काम करने को लेकर खुशी जताई। उन्होंने लिखा, इस साइंस-फिक्शन फिल्म डबल आईस्मार्ट में बिग बुल का किरदार निभाने में मुझे खुशी हो रही है। फिल्म में इस प्रतिभाशाली टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं।अभिनेता ने यह भी बताया कि फिल्म ८ मार्च, २०२४ को रिलीज होगी, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार है।
संजय के ६४वां जन्मदिन के अवसर पर निर्माताओं ने उनका पोस्टर साझा कर बताया कि वह फिल्म में बिग बुल का किरदार निभा रहे हैं। पोस्टर में अभिनेता फंकी हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने कानों में कई सारे ईयरिंग्स पहने हुए हैं। इस दौरान बिग बुल पर बंदूक के कई टरगेट बने हुए है, लेकिन वह हाथ में सिगार पीते हुए एकदम निडर दिख रहा है। निर्देशक पुरी और चार्मी कौर इस फिल्म के निर्माता हैं।
हॉलीवुड सिनेमैटोग्राफर जियानी जियानेली इस हाई-वोल्टेज एक्शन एंटरटेनर फिल्म के लिए काम कर रहे हैं। डबल आईस्मार्ट को बड़े बजट के साथ भव्य स्तर पर बनाया जा रहा है।फिल्म से जुड़े अन्य सितारों के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि निर्माता जल्द ही कलाकारों का खुलासा करेंगे।यह फिल्म अगले साल ८ मार्च को महा शिवरात्रि के अवसर पर हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।

Scroll to Top