कोलकाता । संदेशखाली मामले में वीरवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बंगाल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा, ‘अगर इस मामले में एक प्रतिशत भी सच्चाई है तो यह शर्मनाक है। पूरा प्रशासन और सत्ताधारी पार्टी इसके लिए नैतिक तौर पर १०० प्रतिशत जिम्मेदार है। यह लोगों की सुरक्षा का मामला है।’ कोर्ट ने कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही कहा कि संदेशखाली मामले में जिला प्रशासन और पश्चिम बंगाल सरकार को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
ये है मामला: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं ने आरोप लगाया था कि तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों ने उनका यौन उत्पीडऩ किया था। जिसके बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए और बीजेपी ने टीएमसी सरकार को इस मामले के लिए घेरा। टीएमसी नेता शाहजहां शेख गिरफ्तार है और यह मामला कोर्ट में है।