मुंबई,२७ दिसंबर। प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमार स्टारर सालार पार्ट १: सीजफायर २२ दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत करते हुए इतिहास रच दिया था। फिल्म का क्रेज देश ही नहीं पूरी दुनिया के दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन भी कर रही है। चलिए यहां जानते हैं सालार ने रिलीज के तीन दिनों में वर्ल्डवाइड कितनी कमाई कर ली है।
एक्शन ड्रामा फिल्म सालार’ को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म देश ही नहीं पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। सालार के मेकर्स रेग्यूलर रूप से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते रहे हैं। वहीं लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक
फिल्म सालार ने तीसरे दिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ४०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। रविवार को इसने १०६ करोड़ रुपए कमाए।
सालार अब तीन दिन में ४०० करोड़ कमाने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। इससे पहले बाहुबली-२ और आरआरआर ने तीन दिनों में ४०० करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया था।
सालार का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-डे १ (शुक्रवार)- १७८.७ करोड़, डे २ (शनिवार)- ११७ करोड़, डे ३ (रविवार)- १०६.३ करोड़: टोटल- ४०२ करोड़।
सालार पार्ट १: सीजफायर का घरेलू कलेक्शन शाहरुख खान की डंकी पर काफी भारी पड़ रहा है। इसी के साथ ये फिल्म देशभर में भी जमकर कलेक्शन कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक एक्शन ड्रामा ने अपनी रिलीज के ३ दिनों में २०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सालार का चौथे दिन का कलेक्शन भी जबरदस्त होने की उम्मीद है, क्योंकि फिल्म ने एडवांस सेल में २० करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और एक्शन ड्रामा ४ दिनों के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनने के लिए तैयार है।
प्रशांत नील की डायरेक्शन, सालार एक्शन पैक्ड फिल्म है। इस मूवी को तेलुगु राज्यों में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक्शन ड्रामा प्रभास और पृथ्वीराज के दोस्त से दुश्मन बनने की कहानी पर बेस्ड है। फिल्म में श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्र राजू ने भी अहम रोल प्ले किया है।
