146 Views

Sa Re Ga Ma Pa ग्रैंड फिनाले: जबलपुर की इशिता विश्वकर्मा ने जीता खिताब

नई दिल्ली। पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो सा रे गा मा पा(Sa Re Ga Ma Pa) का रविवार को ग्रैंड फिनाले हुआ। लास्ट 6 कंटेस्टेंट्स के बीच ये कॉम्पटिशन हुआ जिसमें जबलपुर की इशिता विश्वकर्मा ने बाजी मार ली। इशिता को इसके साथ ही 5 लाख रूपए और एक हुंडई कार दी गई। शो में मणिकर्णिका की स्टार कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे भी मेहमान के तौर पर पहुंचीं। इशिता सा रे गा मा पा के इस सीजन की सबसे छोटी कंटेस्टेंट थीं। इस सीजन के जज वाजिद खान, शेखर रवजियानी और ऋचा शर्मा थे। शो को आदित्य नारायण ने होस्ट किया। शो के दौरान जोरू का गुलाम नाम से मशहूर सोनू गिल ने सा रे गा मा पा के मंच पर अपनी पत्नी से दोबारा शादी की। उन्होंने अपनी फाइनल परफॉर्मेंस पत्नी को समर्पित की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top