201 Views
Rupee strengthens 32 paise

रुपया ३२ पैसे मजबूत

मुंबई, १० जनवरी। अमेरिकी रोजगार आंकड़ों में उछाल से फेड रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी रखने की संभावना से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पडऩे के कारण आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया ३२ पैसे मजबूत होकर ८२.३५ रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया पांच पैसे फिसलकर ८२.६७ रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
कारोबार की शुरुआत में २६ पैसे की तेजी लेकर ८२.४१ रुपये प्रति डॉलर पर खुला रुपया सत्र के दौरान दमदार बिकवाली के बल पर ८२.२५ रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि लिवाली होने से यह ८२.४५ रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के ८२.६७ रुपये प्रति डॉलर की तुलना में ३२ पैसे मजबूत होकर ८२.३५ रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में शुक्रवार को जारी रोजगार के आंकड़ों में उछाल दर्ज की गई है। ऐसे में निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि फेडरल रिजर्व आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति धीमी रखेगा। इससे डॉलर पर दबाव बढ़ा है। साथ ही घरेलू शेयर बाजार में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी से भी रुपये को समर्थन मिला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top