134 Views
Rupee gains 13 paise at 81.61 against US dollar in early trade

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया १३ पैसे की बढ़त के साथ ८१.६१ पर

मुंबई, ११ जनवरी। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला और बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया १३ पैसे की बढ़त के साथ ८१.६१ पर आ गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और घरेलू शेयर बाजार में गिरावट की वजह से रूपये की बढ़त सीमित रही।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ८१.७३ पर खुला, फिर कुछ और बढ़त के साथ ८१.६१ पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले १३ पैसे की बढ़त को दर्शाता है।
रुपया मंगलवार को ८१.७४ प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक ०.०८ प्रतिशत बढ़कर १०३.३१ पर आ गया।
वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा ०.७१ फीसदी गिरकर ७९.५३ डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top