184 Views

मणिपुर पर लोक सभा में जारी रहा हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली ,०१ अगस्त। मणिपुर मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग को लेकर विपक्षी दलों का सोमवार को भी लोक सभा में हंगामा जारी रहा। हंगामे और नारेबाजी के बीच लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही को चलाने का प्रयास किया। लेकिन हंगामा जारी रहने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद २ बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद प्लेकार्ड लहराते हुए वेल में लगातार नारेबाजी करते रहे। विपक्षी सांसदों के प्लेकार्ड लहराने की वजह से मंत्रियों को भी अपनी सीट छोड़कर, पीछे वाली सीटों पर जाकर जवाब देना पड़ रहा है। प्रश्नकाल चलने देने की अपील बेअसर होने पर लोक सभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद २ बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

Scroll to Top