मुंबई। साल २०२४ में अजय देवगन के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें वो अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं. हाल ही में रेड के सीक्वल को लेकर अपडेट आई थी कि फिल्म में इस बार वानी कपूर नजर आएंगी. अब एक्टर की नई फिल्म शैतान का पोस्टर और रिलीज डेट सामने आ गई है.
अजय देवगन ने अपने चाहने वालों को एक सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपनी आगामी फिल्म का एलान किया है. फिल्म का टाइटल है शैतान. फिल्म का फर्स्ट लुक इसके टाइटल से एकदम मैच करता है. इस फिल्म का निर्देशन क्वीन, सुपर ३० और लूटेरा जैसी फिल्में बना चुके विकास बहल कर रहे हैं.
सुपरनेचुरल जॉनर की फिल्म शैतान के पोस्टर के साथ-साथ रिलीज डेट का भी एलान किया गया है. शैतान इसी साल थिएटर्स में धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म ०८ मार्च २०२४ को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक कर रहे हैं.
अजय देवगन के पास लाइन में कई बड़ी फिल्में हैं, जो २०२४ को रिलीज होंगी. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि २०२४ अजय का साल होने वाला है. शैतान के अलावा वह सिंघम ३, रेड २, औरों में कहां दम था और शराबी है. सिंघम ३ १५ अगस्त २०२४ को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में दिखाई देंगे. रेड २ की भी शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में अजय देवगन, रवि तेजा और नोरा फतेही के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म १५ नवंबर २०२४ को रिलीज होगी. वहीं, तब्बू के साथ औरों में कहां दम था २६ अप्रैल २०२४ को थिएटर्स में दस्तक देगी.
