ओटावा,१० मई। चीनी राजनयिक के निष्कासित किए जाने पर भड़के चीन ने शंघाई में स्थित कैनेडा के वाणिज्य दूत को निष्कासित कर दिया है। चीन ने १३ मई से पहले उन्हें दूतावास छोड़ने का आदेश दिया है। एएफपी समाचार एजेंसी ने चीनी मीडिया का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि बीजिंग का यह कदम कैनेडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली के उस बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि टोरंटो स्थित चीनी राजनयिक झाओ वेई को देश छोड़ना होगा। कैनेडा ने चीनी राजनयिक झाओ वेई को अब निष्कासित कर दिया है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन का कहना है कि कैनेडा ने संबंध तोड़ दिए है। आपको बता दें कि चीनी राजनयिक पर बीजिंग के आलोचक एक कैनेडियन सांसद को डराने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था। माना जा रहा है कि कैनेडा के इस फैसले के बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों में खटास आना तय है जो कि पहले से ही खराब हैं।
