149 Views

काॅन्सुलर शिविर पर हमलों को लेकर भारत की कैनेडा को दो टूक…विएना संधि का सम्मान करने की दी नसीहत

नई दिल्ली,१९ नवंबर। भारत ने वेंकूवर में १२ नवंबर को भारतीय वाणिज्य दूतावास के काॅन्सुलर शिविर पर हमलों को लेकर चिंता जताते हुए कैनेडा सरकार को विएना संधि के सम्मान सुनिश्चित करने की नसीहत दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने नियमित ब्रीफिंग में कैनेडा की घटनाओं के बारे में सवालों के जवाब में कहा, “कैनेडा में हमारा उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास नियमित रूप से कांसुलर शिविरों का आयोजन करते हैं। ऐसा ही एक शिविर पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए १२ नवंबर को वैंकूवर के पास आयोजित किया गया था। कुछ कट्टरपंथी तत्वों के परेशानी पैदा करने के प्रयासों के बावजूद यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। सौभाग्य से हमारे महावाणिज्य दूत उस वक्त उस स्थल पर मौजूद नहीं थे। हम राष्ट्रों को राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन का सम्मान करने की आवश्यकता दोहराते हैं ताकि हमारे राजनयिक अपने राजनयिक दायित्वों का सुचारु रूप से निर्वहन कर सकें।” बागची ने कहा, “जहां तक उन घटनाओं का सवाल है जो दिवाली में ब्रैम्पटन या मिसिसॉगा के पास हुईं थीं। मुझे लगता है कि यह दोनों समूहों के बीच अशांति की प्रकृति में था। ईमानदारी से कहूं तो, मुझे नहीं लगता कि हमारे वाणिज्य दूतावास को कोई शिकायत मिली है। मैंने कुछ सोशल मीडिया रिपोर्टें देखीं। हम यह भी समझते हैं कि वहां के अधिकारी उस घटना की जांच कर रहे हैं, इसलिए इसमें कहने के लिए और कुछ नहीं है।”

Scroll to Top