64 Views

२२ जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे मौजूद

लखनउ ,१६ अक्टूबर । अयोध्या में बन रहे राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा २२ जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में होगी। इसी दिन दोपहर में ११ बजे कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के कई देशों के मेहमान भी मौजूद रहेंगे। इस प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान १६ जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा।
इस दिन मंदिर ट्रस्ट की ओर से नियुक्त यजमान द्वारा प्रायश्चित, सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान, विष्णु पूजन और गोदान होगा। १७ जनवरी को मूर्ति के साथ अयोध्या धाम में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा रामनगरी के पांचकोस की परिधि में भ्रमण करेगी। १८ जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ कर दी जाएगी, जिसमें वास्तु पूजन, वरूण पूजन आदि होगा। इसी तरह १९ तारीख को अग्नि स्थापना और २० जनवरी को मंदिर के गर्भगृह को सरयू से लाए गए ८१ कलशों के जल से धोने के बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास कर्मकांड किया जाएगा। २१ जनवरी को रामलला को १२५ कलशों से दिव्य स्नान कराया जाएगा। २२ जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में प्राणप्रतिष्ठा होगी।
इसमे षोडशोपचार के बाद मूर्ति का अक्षत पूजन होगा। इसके साथ ही नए मंदिर में विराजमान रामलला की पहली आरती उतारी जाएगी।

Scroll to Top