122 Views

अमेरिका में भारतीय मूल की प्रोफेसर से नस्लभेद, मामला दर्ज

न्यूयॉर्क,१० मार्च। अमेरिका में भारतीय मूल की प्रोफेसर लक्ष्मी बालचंद्र ने नस्लीय भेदभाव का आरोप लगाते हुए मैसाचुसेट्स स्थित बैबसन कॉलेज के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है। कॉलेज में एंटरप्रेन्योरशिप की एसोसिएट प्रोफेसर लक्ष्मी बालचंद्र ने कहा, उनके शोध रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें अनुसंधान करने और कई नेतृत्व पदों और अवसरों से वंचित रखा गया। बोस्टन में जिला अदालत में दायर शिकायत में कहा, उन्होंने कहा, बैबसन में श्वेत और पुरुष फैकल्टी का पक्ष लिया जाता है।

Scroll to Top