म्यूनिख,१० मार्च । फीफा विश्वकप २०१८ के फाइनल में पांच गोल करने वाले काइलिन म्बापे और दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी की मौजूदगी भी पेरिस सेंट जर्मेन को चैंपियंस लीग में बायर्न म्यूनिख के ख़िलाफ़ जीत नहीं दिला पाई। लीग के प्री क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में बायर्न ने पीएसजी को २-० से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। पहला चरण बायर्न ने १-० से जीता था।
पीएसजी के ही पूर्व फुटबालर एरिक मैक्सिम चौपो मोटिंग ने बायर्न की जीत में गोल किया। पहला गोल सर्ज गनेबरी ने किया था।
वहीं, एसी मिलान ने टोटेनहेम हॉटस्पर्स को ०-० से ड्रॉ पर रोककर लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। सात बार लीग जीत चुकी एसी मिलान ने पहले चरण में टोटेनहेम को १-० से पराजित किया था। उसे १० खिलाड़ियों के साथ खेल रही इस इंग्लैंड की टीम को ड्रॉ पर रोकने में कोई परेशानी नहीं हुई। अंतिम बार २००७ में मिलान ने लीग का खिताब जीता था।
