वैंकूवर। कैनेडा में रह रहे खालिस्तान समर्थकों की भारत के प्रति घृणा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। आए दिन भारतीय मूल की व्यवसाईयों तथा भारत के प्रति दोस्ताना रुख रखने वाले कैनेडियन नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसके अलावा यह खालिस्तान समर्थक भारतीय ध्वज का अपमान करने में भी नहीं हिचकते हैं। ऐसा ही एक प्रदर्शन शनिवार को वेंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के समक्ष किया गया। इस दौरान जमकर भारत और भारतीय नागरिकों के प्रति विष वमन किया गया और आपत्तिजनक नारे लगाए गए। साथ ही भारतीय ध्वज का भी अपमान किया गया।
प्रदर्शन के दौरान इस क्षेत्र को वैंकूवर पुलिस ने बंद कर दिया था। कम से कम दो दर्जन अधिकारी होवे स्ट्रीट पर प्रदर्शन की निगरानी कर रहे थे।
खालिस्तान के झंडे लहराते हुए प्रदर्शनकारी शनिवार को वैंकूवर शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर सड़क पर उतर आए। कई लोगों ने लाउडस्पीकरों पर मुख्य रूप से पंजाबी में बयान दिए, इन टिप्पणियों को अपने ऊपर स्थित वाणिज्य दूतावास में जोर-जोर से प्रसारित किया, जिसमें “भारत पर शर्म करो” सहित कई दुर्भावना पूर्ण नारे भी शामिल थे।
गौरतलब है कि जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व में वर्तमान लिबरल सरकार के दौरान देश में खालिस्तान समर्थक भारत विरोधी प्रदर्शनों में भारी वृद्धि देखी गई है। ऐसा माना जाता है कि उनकी सरकार के प्रमुख सहयोगी एनडीपी के नेता जगमीत सिंह इसी विचारधारा के समर्थक हैं। भारत सरकार द्वारा इस प्रकार की उकसावे पूर्ण कार्रवाइयों पर कई बार चिंता प्रकट की गई है किंतु लिबरल सरकार ने इसे लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है। जिसे देखते हुए स्थानीय भारतीय समुदाय में चिंता और डर का माहौल बना हुआ है।



