70 Views

ब्लॉकबस्टर गदर के सीक्वल गदर-३ की तैयारी शुरू, २०२५ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होगा प्रदर्शन

मुंबई,०१ नवंबर। इस साल रिलीज हुई अभिनेता सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा, अमीषा पटेल, सिमरत कौर और मनीष वाधवा स्टारर गदर २ ने बॉक्स ऑफिस पर वाकई गदर मचाया है। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और निर्माता ने ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म को लेकर सिनेमा लवर्स में तगड़ा क्रेज देखने को मिला था।
साल २००१ में गदर रिलीज हुई थी और इसके २२ साल बाद साल २०२३ में गदर २, लेकिन अब गदर ३ के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा।
बताया जा रहा है कि मेकर्स, गदर ३ में ज्यादा देरी नहीं करने वाले हैं और उन्हें सनी देओल के स्टारडम पर पूरा भरोसा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म २०२५ के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी और अगले साल यानी २०२४ की शुरुआत में इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा। यही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक २०२४ के अगस्त से शूट शुरू हो जाएगा। कहा जा रहा है कि गदर ३ की कहानी क्रेक हो गई है।
अनिल शर्मा फिल्म्स के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राणा भाटिया ने कहा, ‘अगले पार्ट की कहानी तो क्रैक कर ली गई है। इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। हम इसे दो साल के भीतर लाने की कोशिश कर रहे हैं।’ राणा भाटिया ने बताया है कि सनी देओल की फैमिली, गदर ३ का भी हिस्सा रहेगी लेकिन विलेन को लेकर विचार जारी है। याद दिला दें कि फिल्म के पहले पार्ट में अमरीश पुरी और दूसरे पार्ट में मनीष वाधवा विलेन के रोल में दिखे थे। गौरतलब है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली तीसरी फिल्म गदर २ बन चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का कुल कलेक्शन ५२५.४५ करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर जवान और दूसरे नंबर पर पठान है। ये दोनों ही शाहरुख खान की फिल्में हैं।

Scroll to Top