120 Views
Preparation for change in income tax slab in India, Nirmala Sitharaman may announce on February 1

भारत में इंकम टैक्स स्लैब में बदलाव की तैयारी, १ फरवरी को घोषणा कर सकती हैं निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली १८ जनवरी। १ फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। इस बजट को लेकर सभी वर्गों ने उम्मीदें लगाई हुई हैं। सबसे ज्यादा आस मध्यम वर्ग को इंकम टैक्स स्लैब को लेकर है। वहीं सूत्रों की मानें तो इंकम टैक्स स्लैब में केंद्र सरकार बड़ा बदलाव कर सकती है। हालांकि विभाग की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बजट २०२३ में रिवाइज्ड टैक्स स्लैब पेश हो सकता है।
यह टैक्सेशन सिस्टम अन्य चीजों के अलावा रेंटल होम और इंश्योरेंस पर टैक्स छूट नहीं देता है। सरकारी सूत्रों में से एक ने कहा, ‘नया इनकम टैक्स सिस्टम में छूट और कर कटौती की अनुमति देना इसे जटिल बना देगा और इस योजना को शुरू करने का इरादा नहीं था।’ टैक्सपेयर्स के लिए अभी २.५ लाख रुपए तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री होती है। सूत्रों की मानें तो इसे बढ़ाने पर विचार चल रहा है. विभाग से इसे लेकर सुझाव मांगा गया है। लिमिट को बढ़ाकर ३ लाख से ५ लाख तक किया जा सकता है। इससे पहले आखिरी बार साल २०१४ में इनकम टैक्स छूट की सीमा में बदलाव किया गया था। उस वक्त लिमिट को दो लाख से बढ़ाकर २.५ लाख रुपए किया गया था। ऐसा होता है तो टैक्सपेयर्स को निवेश के लिए ज्यादा पैसा मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top