इस्लामाबाद। पहले से ही आर्थिक संकट की मार झेल रहे पाकिस्तान के पंजाब में निमोनिया के प्रकोप से हाहाकार मचा हुआ है। निमोनिया के कारण जनवरी में अब तक २४४ बच्चों की मौत हो चुकी है।
पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले २४ घंटों में प्रांत में निमोनिया के ९४२ नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें अकेले लाहौर में २१२ नए मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारी दिन-रात हालत को काबू में करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया है कि कुछ जगहों पर स्थिति काबू से बाहर हो रही है। उन्होंने संसाधनों तथा प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों की कमी को इसका कारण बताया है, साथ ही जनता से भी सावधानी बरतने और तुरंत चिकित्सा कर्मियों से सहायता लेने का अनुरोध किया है।
