71 Views

आखिरकार पीएम ट्रूडो के विमान ने भरी उड़ान, देश के लिए रवाना हुए पीएम

ओटावा,१३ सितंबर। विमान में खराबी के कारण भारत में फंसे कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनका प्रतिनिधिमंडल आखिरकार अपने देश के लिए रवाना हो गए हैं। कैनेडा के प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रेस सचिव मोहम्मद हुसैन ने बताया था कि विमान की तकनीकी समस्या को हल कर लिया गया है उसे उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई है। मंगलवार की दोपहर पीएम के विमान ने नई दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एयरबस विमान में खराबी आने के बाद जी २० समिट के बाद बीते दो दिनों से भारत में ही फंसे थे। कैनेडियन पीएम के जिस विमान में खराबी आई थी वह सीसी-१५० पोलारिस है, जो कई संशोधित एयरबस ए३१०-३०० में से एक है जिसे कैनेडियन सशस्त्र बल अपने वीआईपी के लिए उपयोग करते हैं। यह ३५.८ वर्ष पुराना है।
इससे पहले खबर आई थी कि कैनेडियन पीएम को भारत से वापस ले जाने के आने वाला वैकल्पिक विमान के भी भारत पहुंचने में देरी हो सकती है। सीबीसी न्यूज की खबर के अनुसार कैनेडा से जा रहे ट्रूडो के वैकल्पिक विमान को भी लंदन डायवर्ट कर दिया गया जिससे उनकी स्वदेश वापसी में और देरी होने की आशंका बढ़ गई। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली जाने के लिए रोम से होकर जा रहे विमान को लंदन की ओर मोड़ दिया गया।

Scroll to Top