115 Views

पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, बोले-परिवारवादी ताकतें सिस्टम पर पकड़ छोडऩा नहीं चाहतीं

हैदराबाद , ०९ अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ९ अप्रैल से ट्रेन की नियमित सेवाएं होंगी। इसकी सेवाएं सप्ताह में छह दिन होंगी और बुकिंग ८ अप्रैल से शुरू हो गई है। ट्रेन संख्या २०७०२ तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुपति रेलवे स्टेशन से १५:१५ बजे यात्रा शुरू करेगी और २३:४५ बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। ट्रेन संख्या २०७०१ सिकंदराबाद से ०६०० बजे शुरू होगी और १४३० बजे तिरुपति पहुंचेगी। ट्रेन नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर स्टेशनों पर रुकेगी।यह दो स्टेशनों के बीच सबसे तेज ट्रेन सेवा होगी और इसमें सात साधारण एसी कोच और एक एग्जीक्यूटिव एसी कोच होगा। प्रत्येक ट्रेन की बैठने की क्षमता ५३० है। वंदे भारत एक्सप्रेस में एक एग्जीक्यूटिव एसी कोच भी होगा।
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, हमने देशभर में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था बढ़ाई है लेकिन ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ? इस लिए नहीं हुआ क्योंकि परिवारवादी ताकतें व्यवस्था और सिस्टम पर अपना कंट्रोल छोडऩा नहीं चाहती थीं। किस लाभार्थी को क्या लाभ मिले, कितना मिले ये नियंत्रण ये परिवारवादी अपने पास ही रखना चाहते थे। पीएम ने कहा, इनके तीन मतलब सच थे। पहला इनके ही परिवार की जय-जयकार हो, दूसरा करप्शन का पैसा इनके पास आता रहे और तीसरा जो पैसे गरीब के लिए भेजे जाते थे वह पैसे इनके भ्रष्ट ईको सिस्टम के अंदर बांटने में काम आ जाए। ये तिलमिलाए हुए हैं, बौखलाहट में कुछ भी किए जा रहे हैं।

Scroll to Top