131 Views

ब्रैम्पटन में ३ से ११ नवंबर तक प्लाज्मा डोनेशन शिविर का आयोजन

ब्रैम्पटन,०७ नवंबर। श्रीमद् राजचंद्र मिशन, धर्मपुर के तत्वावधान में प्लाज्मा डोनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
संस्थान के प्रवक्ता ने कहा कि श्रीमद् राजचंद्र दिवस के उपलक्ष में ३ से ११ नवंबर तक ब्रैम्पटन में प्लाज्मा डोनेशन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ब्रैम्पटन नगर और कैनेडियन ब्लड सर्विसेज के सहयोग से ब्रैम्पटन प्लाज्मा डोनर केंद्र, फाइनेंशियल ड्राइव, ब्रैम्पटन में आयोजित इस शिविर में लोग प्लाज्मा दान कर सकते हैं।
चिकित्सकों के अनुसार प्लाज़्मा वही डोनेट कर सकता है जिसकी उम्र १८ से ६० के बीच हो और वजन ५० किलो से ज्यादा हो। उसे कोई गंभीर रोग जैसे थाइरॉइड, एपिलेप्सी, अस्थमा वगैरह न हो। ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो वह कंट्रोल मे हो। और ३ महीने से उसने कोई दवा न बदली हो। अगर डायबिटीज के मरीज हैं और दवाई के जरिए इलाज ले रहे हैं तो उनकी उस दिन की ग्लाइकोसिलेटेड हीमोग्लोबिन रिपोर्ट से शुगर लेवल देखा जाएगा। अगर रिपोर्ट ठीक है तो प्लाज्मा दे सकते हैं। अगर डायबिटिक मरीज इंसुलिन लेते हैं तो प्लाज्मा डोनेट नहीं दे सकते। जो महिलाएं कभी मां बनी हैं वह प्लाज्मा नहीं दे सकती हैं।
ये ब्लड डोनेशन से अलग होता है। रक्त दान चार-पांच मिनट में हो जाता है लेकिन इसके लिए समय लेकर आइए। एक- डेढ़ घंटे में तो केवल प्रक्रिया होती है, उससे पहले स्क्रीनिंग भी होती है। जब भी जाइए तो डेढ़ दो घंटे का समय लेकर जरूर जाइए।
आयोजकों ने शिविर में आकर अधिक से अधिक लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने का आह्वान किया है।

Scroll to Top