78 Views

मध्य चिली में भूकंप के तेज़ झटकों से दहले लोग

सैंटियागो । मध्य चिली के तट पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार २३.५९.३४ बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर ५.० मापी गयी।
भूकंप का केंद्र, १०.० किलोमीटर की गहराई में २९.१० डिग्री दक्षिण अक्षांश और ७२.१९ डिग्री पश्चिम देशांतर में था।

Scroll to Top