184 Views

इंडोनेशिया में भूकंप के जोरदार झटकों से सहमे लोग, रिक्टर पैमाने पर ६.४ रही तीव्रता

जकार्ता,०२ नवंबर। इंडोनेशिया के तिमोर क्षेत्र में गुरुवार को भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता ६.४ मापी गई। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र सतह से करीब १० किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
आपको बता दें कि इंडोनेशिया में सुनामी का खतरा बना रहता है। इससे शहरों में भारी तबाही मचती है लेकिन भूकंप पर नजर रखने वाली स्थानीय एजेंसी ने सुनामी का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। किसी प्रकार के अन्य बड़े नुकसान की खबर भी सामने नहीं आई है। कुछ जगहों पर मामूली नुकसान हुआ है।
गौरतलब है कि इंडोनेशिया “पैसिफिक रिंग ऑफ फायर” के भीतर आता है। इस क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेटों की हरकत से झटके आते रहते हैं।

Scroll to Top