136 Views

फलीस्तीनियों को मारकर खंभे से लटका दिए शव, शवों के साथ की अमानवीयता

येरूशलम ,२८ नवंबर । एक तरफ इजराइल और हमास में संघर्ष विराम हुआ पड़ा है वहीं २ फिलिस्तीनियों को मारकर उनके शवों को बिजली के खंभे पर लटकाने और बुरी तरह काटने का वीडियो सामने आया है। इन दोनों पर इजराइली सेना के लिए जासूसी करने का आरोप है। इसके अलावा जेनिन में एक शख्स की हत्या कर दी गई। इजरायल के एन१२ न्यूज चैनल ने तुल्कर्म में मारे गए दो लोगों की पहचान ३१ वर्षीय हमजा मुबारक और २९ वर्षीय आजम जुबरा के रूप में की है।
रिपोर्ट में दावा किया गया कि इन लोगों को फिलिस्तीनियों ने मारा है। उनकी हत्या के बाद भीड़ तुम गद्दार हो!, इनके सिर कुचल दो, तुम जासूसी करते हो के नारे लगा रही थी। इसमें दावा किया गया कि दोनों व्यक्तियों के शवों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। दोनों व्यक्तियों पर इजरायली सेना को जानकारी मुहैया कराने का आरोप था जिसके कारण हमास और इस्लामिक जिहाद से जुड़े तीन आतंकवादियों की उनके ‘अपनों’ ने हत्या कर दी।

Scroll to Top