119 Views

भारत आने से पहले पाकिस्तान का मास्टरस्ट्रोक, इंजमाम उल हक को बनाया चीफ सेलेक्टर

लाहौर ,०९ अगस्त । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को पीसीबी ने वर्ल्ड कप से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चीफ सेलेक्टर बनाया है। इंजमाम उल हक का चीफ सेलेक्टर बनना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मास्टरस्ट्रोक है, क्योंकि इस खिलाड़ी का अनुभव वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम के काम आएगा और पाकिस्तानी टीम संतुलित हो पाएगी।
५३ साल के इंजमाम पूर्व सिलेक्टर हरून रशीद की जगह लेंगे। पिछले महीने रशीद ने अपना पद छोड़ दिया था। इंजमाम के सामने एशिया कप के लिए टीम चुनने की जिम्मेदारी होगी, क्योंकि बोर्ड ने एक दिन पहले वर्ल्ड कप के लिए १३ खिलाडिय़ों का चयन किया है। बोर्ड ने २ खाली स्पॉट के लिए ६ खिलाडिय़ों के नाम शॉर्टलिस्ट भी किए हैं।

Scroll to Top