वाशिंगटन । पाकिस्तान ने लंबे समय बाद अमेरिका के खिलाफ सख़्त तेवर दिखाया है। पाकिस्तान ने अमेरिका के एक सुझाव को यह कहते हुए मानने से इनकार कर दिया कि बाहरी देश के आदेश के आगे हम नहीं झुकेंगे। आपको बता दें कि पाकिस्तान में गत ८ फरवरी को हुए आम चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप पूर्व पाक पीएम इमरान खान की ओर से लगाए गए थे। इन अनियमितताओं की जांच कराने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान को सुझाव दिया था। मगर पाकिस्तान ने अमेरिका के सुझाव को खारिज करते हुए कहा कि वह किसी बाहरी देश के आदेश के आगे नहीं झुकेगा।
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने अपने साप्ताहिक प्रेस संबोधन में कहा, ”कोई भी देश स्वतंत्र और संप्रभु देश पाकिस्तान को निर्देश नहीं दे सकता।” पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन न्यूज’ ने बलूच के हवाले से कहा, ”हम पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के बारे में फैसला करने के अपने संप्रभु अधिकार में यकीन रखते हैं।” बलूच ने विवादों से घिरे आम चुनाव में कदाचार के आरोपों के संबंध में अपने अमेरिकी समकक्ष की टिप्पणियों के जवाब में यह बयान दिया।
इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा था कि हस्तक्षेप या धोखाधड़ी के किसी भी दावे की ”पाकिस्तानी कानून और प्रक्रियाओं के अनुसार पूर्ण तथा पारदर्शी तरीके से जांच की जानी चाहिए।” मिलर ने यह भी कहा था, ”कथित अनियमितताओं की जांच के संबंध में, हम उन जांच को आगे बढ़ते देखना और जल्द से जल्द खत्म होते देखना चाहते हैं।” यह टिप्पणी उन आरोपों पर आई जिनमें जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने चुनाव नतीजों में छेड़छाड़ की शिकायत की है। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग द्वारा अभूतपूर्व देरी के बाद चुनाव नतीजों की घोषणा की गई थी।
98 Views