107 Views
Ontario to end free treatment without medical insurance from April 1, 2023

ओंटेरियो में बिना चिकित्सा बीमा के १ अप्रैल २०२३से मुफ्त इलाज की सुविधा होगी बंद

ओंटेरियो, २७ मार्च। इस महीने के अंत तक ओंटेरियो में उन लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पाएगा, जिनके पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है। ओंटारियो सरकार ने यह निर्णय लिया है कि इस महीने के अंत तक बिना स्वास्थ्य बीमा वाले लोगों को मुफ्त चिकित्सा सेवा की सुविधा नहीं दी जाएगी। डॉक्टरों ने इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि हाशिये पर रह रहे लोगों के लिए सरकार का यह निर्णय बेहद चिंता की बात है। मार्च २०२० में जब कोरोनावायरस खतरनाक रूप से बढ़ रहा था उस समय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओंटारियो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के बिना भी
लोगों को फौरी तौर पर मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई थी।

ओंटेरियो सरकार ने एक मेमोरेंडम जारी कर इस बात की घोषणा की है कि मुफ्त चिकित्सा सेवा की सुविधा 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी। इसमें आगे कहा गया है कि 1 अप्रैल 2023 से बिना चिकित्सा बीमा की सुविधा वाले मरीजों के इलाज के लिए पहले की तरह ही हर सुविधा के लिए फीस लिए जाएंगे।

महामारी के पहले जिस प्रकार उन्हें कुछ चिकित्सा सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही थी वह जारी रहेगी। इनमें 75 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त प्राथमिक चिकित्सा, प्रसूति और इमरजेंसी केयर की सुविधा शामिल है। साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि ओंटेरियो के सरकारी अस्पताल जीवन को खतरे में डालने वाली इमरजेंसी केयर की आवश्यकता वाले
किसी भी मरीज के इलाज करने से मना नहीं कर सकते। ओंटेरियो मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार के इस निर्णय पर चिंता जाहिर की है और कहा है कि सरकार के इस निर्णय से समाज के सबसे निचले तबके के लोग प्रभावित होंगे।

बता दें कि कैनेडा में वही लोग बिना चिकित्सा बीमा सुविधा के हैं, जो अस्थाई आवास में रहते हैं, स्थाई रेजिडेंसी की प्रतीक्षा में हैं, विदेशी श्रमिक, अंतरराष्ट्रीय छात्र और यहां के आश्रय विहीन हैं और जिनके पास हेल्थ कार्ड नहीं है। ओंटारियो मेडिकल एसोसिएशन स्वास्थ्य मंत्रालय से मांग की है कि मुफ्त चिकित्सा सुविधा तब तक के लिए जारी रखें जब तक कोई स्थाई समाधान ना ढूंढ लिया जाए।

Scroll to Top