मिशीगन, १४ फरवरी। अमेरिका की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के कैंपस में सोमवार देर रात हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध आरोपी अभी फरार है। लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है। एहतियात के तौर पर ३० फायरट्रक, एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को कैंपस के बाहर तैनात किया गया है।
पुलिस ने संदिग्ध का स्कैच जारी कर बताया है कि उसका कद छोटा है और उसने चेहरे को मास्क से ढका हुआ है। घायलों को नजदीक के स्पैरो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अगले ४८ घंटों तक कैंपस में होने वाली सभी गतिविधियों को रद्द कर दिया गया है।
109 Views